महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की वोटिंग के लिए महज चार दिन का समय बचा हुआ है. 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. यही कारण है कि वोटिंग से ऐन वक्त पहले पुलिस के साथ ही तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क बनी हुई हैं. इसी को देखते हुए पुलिस जगह-जगह पर चेंकिग कर रही है. इसी दौरान मुंबई पुलिस ने एक ट्रक से आठ हजार किलो चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर इनकम टैक्स और चुनाव आयोग की टीम मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके के पास नाकाबंदी किए हुए थी. जहां से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी की जा रही थी. तभी वहां से ट्रक गुजरा जिस पर शक होने के चलते उसे रोका गया. पुलिस अधिकारियों द्वारा जब ट्रक की तलाशी की गई तो सबके होश उड़ गए.
करोड़ों की चांदी ट्रक से बरामद
ट्रक के पीछे के जब गेट खोले गए तो पुलिस भी हैरान रह गई. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरा ट्रक चांदी से भरा हुआ था. इस चांदी का जब वजन कराया गया तो पता चला कि कुल वजन 8,476 किलोग्राम है. इतनी चांदी की बाजार में कीमत लगभग 79 करोड़ 78 लाख 21 हजार 972 रुपए है. इतनी बड़ी मात्रा में चांदी देख पुलिस ने तुरंत ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जांच में जुटी इनकम टैक्स और चुनाव आयोग की टीम
ड्राइवर से पूछताछ करके पता लगाया जाएगा कि वह चांदी किससे और कहां से लेकर आया? किसे और कहां डिलीवर करने जा रहा था? वहीं पूरे मामले में इनकम टैक्स और चुनाव आयोग की टीम मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि यह चांदी अवैध रूप से ले जाई जा रही थी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध संपत्ति की तस्करी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर इस चांदी के वैध दस्तावेज पेश नहीं किए जाते हैं तो यह जब्त कर ली जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.