छत्तीसगढ़ः ताबड़तोड़ एक्शन जारी, एनकाउंटर में मारे 5 नक्सली, 2 जवान भी घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है. पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित माड़ के जंगलों में हो रही है. सुबह से ही इस इलाके में दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. कांकेर के पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, घायल दो जवानों रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है.

महाराष्ट्र सीमा से लगे कांकेर नारायणपुर जिले के बॉर्डर और कोकुर के जंगलों में बड़ी मुठभेड़ चल रही है. मौजूदा जानकारी के मुताबिक, अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने दो हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है.

कुछ दिन पहले चलाया था सर्च ऑपरेशन

जिस इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, वह इलाका प्रभावित है. यही कारण है कि जवानों से संपर्क करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुरक्षाबल ने हाल ही में अबूझमाड़ के जंगलों में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके अलावा4 अक्टूबर को भी इन्हीं जंगलों में सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चला था, जिसमें करीब 31 नक्सली मारे गए थे. दरअसल, नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.