यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज, 15 नवंबर को परीक्षा की तारीख जारी की. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में किया जाएगा. एग्जाम को वन डे, वन शिफ्ट में आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रयागराज में UPPSC कार्यालय पर आंदोलन कर रहे थे, जिसके बाद आयोग ने कल, 14 अक्टूबर को दो पालियों में एग्जाम आयोजित करने का फैसला वापस लिया था.
जारी नए शेड्यूल के अनुसार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक किया जाएगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक होगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में किया जाना था और 22 और 23 दिसंबर 2024 को आरओ/ एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना था. कल आयोग ने समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किया था.
UPPPS RO/ARO Exam: कब होगी आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा?
आयोग ने आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर उस डेट पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित कर दी है. कल, आयोग ने जारी अपने बयान में कहा था कि RO/ARO परीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट पर इस परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी और रिपोर्ट के अनुसार ही एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
UPPSC PCS 2024 Prelims Admit Card: कब जारी होगा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड
पीसीएस 2024 प्रारंभिक का एडमिट कार्ड नवंबर के लास्ट सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. हालांकि आयोग ने अभी प्रवेश पत्र जारी करने की आधिकारिक डेट नहीं घोषित की है. परीक्षा को कुल 3 बार स्थगित किया गया.
पहले एग्जाम 17 मार्च को आयोजित किया जाना था, जिसे स्थगित कर 26 और 27 अक्टूबर डेट घोषित की गई और फिर इसे भी पोस्टपोन कर दिया गया है. परीक्षा 7 और 8 दिसंबर के लिए प्रस्तावित थी, जिसे कल स्थगित कर दिया गया है. अब जारी नए शेड्यूल के अनुसार एग्जाम 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.