झारखंड में राहुल के हेलीकॉप्टर को रोकने का आरोप, PM का कार्यक्रम बनी वजह?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड पहुंचे हुए हैं. राहुल गांधी का आज महगामा में कार्यक्रम है. चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह बेरमो के लिए प्रस्थान कर रहे थे. इसी बीच महगामा में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया जा रहा है. उनके हेलीकॉप्टर को रोका गया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जमुई में कार्यक्रम है. कार्यक्रम के बाद वह देवघर होते हुए जाएंगे. इसी कारण से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिल रहा है. जबकि महगामा के बाद राहुल गांधी का बेरमो में भी एक कार्यक्रम होना है. हालांकि, जितनी देर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रुका हुआ है उतनी देर में लोग उनके साथ तस्वीरें खींचवा रहे हैं.

झारखंड में राहुल गांधी सबसे पहले जनसभा करने गोड्डा पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया इसके बाद वो शेड्यूल के मुताबिक बेरमो में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो रहे थे, लेकिन अब उनके हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस दिया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी झारखंड के चुनाव को अपने हक में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने गोड्डा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने जाति जनगणना को लेकर भी जनता से वादा किया कि कांग्रेस जाति जनगणना कर के दिखाएगी. राहुल गांधी ने कहा, हम मोदी जी से डरते नहीं है. उन्होंने कहा, मोदी जी वो करते हैं जो अरब पति कहते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी ने 16 लाख करोड़ रुपये गरीबों के छीन कर मोदी जी ने अमीरों का माफ किया है.

हेलीकॉप्टर को लेकर सामने आए विवाद

चुनाव में लगातार अलग-अलग पार्टी हेलीकॉप्टर रोके जाने का आरोप लगा रही हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना से लेकर झारखंड की जेएमएम ने भी हेलीकॉप्टर रोकने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र चुनाव के बीच हवाई सफर के दौरान हुई शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे के विमान की चेकिंग हुई तो वो भड़क गए. मंंगलवार को सोलापुर में चुनाव अधिकारियों ने एक दिन में दूसरी बार उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. इस पर उद्धव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी सोलापुर में आए हैं फिर उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गई.

इसी के बाद मंगलवार को ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इससे पहले भी चुनाव आयोग, बीजेपी और केंद्र सरकार पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने का आरोप लगाया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया था कि जेएमएम नेताओं के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने की कोशिश की जा रही है. यह बीजेपी और केंद्र के इशारे पर हो रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.