कार में फंसे 7 लोगों की जान बचाकर HERO बन गया वारिस खान ! CM मोहन ने की 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा

भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम मोहन ने शिवपुरी में अपनी जान पर खेलकर 7 लोगों की जान बचाने वाले ब्यावरा के बहादुर शख्स की तारीफ की है। सीएम मोहन ने न सिर्फ तारीफ की बल्कि उनके लिए 1 लाख की इनाम की घोषणा की है। CM ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की कार ब्यावारा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी। वहां से गुजर रहे एक नागरिक वारिस खान ने साहस दिखाते हुए कार का कांच तोड़कर सभी को बाहर सुरक्षित निकालकर जान बचाई। वारिस खान जी की संवेदनशीलता एवं साहस प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है। इस साहसिक कदम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

ये है पूरा मामला

शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार की कार राजगढ़ जिले के ब्यावरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी, ऐसे में परिवार के सात लोग कार में अंदर ही फंस गए। तभी वहां से निकल रहे बाइक सवार युवक वारिस खान की नजर खंती में गिरी कार पर पड़ी। उन्होंने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए और कार का कांच तोड़कर एक-एक करके सभी सात लोगों को कार से बाहर निकाल लिया। जिससे सभी लोगों की जान बच गई। घटना बुधवार की है, लेकिन गुरुवार को सीएम मोहन यादव जब महाराष्ट्र से वापस लौटे तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत युवक को फोन किया और उससे बात करके जमकर वारिस की तरीफ करते हुए उन्हें इनाम देने का ऐलान किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.