चीन के झुहाई शहर में कार ने भीड़ को रौंदा… 35 की मौत, 43 घायल

चीन के झुहाई शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां 62 साल के शख्स ने स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर एक्सरसाइज कर रहे लोगों पर कार चढ़ा दी. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई वहीं 43 अन्य लोग घायल हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, और फिल्हाल इस बात की जानकारी नहीं है कि यह एक हादसा है या फिर जानबूझकर किया गया हमला.

PLA के एयरशो से पहले हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को चीन की सेना (PLA) झुहाई में सबसे बड़े एयरशो का आयोजन कर रही है, इससे ठीक एक दिन पहले शहर में यह हादसा हुआ. न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसके परिवार के सरनेम फान (Fan) है. वहीं झुहाई के शांग चोंग अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि कुछ चोटिल लोगों को इमरजेंसी क्लीनिक में लाया गया था, जहां इलाज के बाद उन्हें जाने दिया गया.

घायल ‘आतंकी’ शब्द चिल्ला रहे थे- रॉयटर्स

सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कई लोग जमीन पर लेटे नजर आ रहे हैं. रॉयटर्स ने एक वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया है कि, इस वीडियो में जमीन पर करीब 20 लोग पड़े नजर आ रहे थे और घायलों को ले जाने के लिए जब एंबुलेंस पहुंचा तो वह ‘आतंकी’ शब्द चिल्ला रहे थे.

तलाक से नाराज़ था आरोपी- पुलिस

पुलिस के मुताबिक आरोप फान ने घटनास्थल से फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान उसने एक चाकू से खुद को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, जिससे उसकी गर्दन में कई गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फान अपने तलाक को लेकर काफी नाराज था, शायद यही वजह है जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

घटना पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बयान

चीन के स्टेट टेलीविजन CCTV के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है. उन्होंने आरोपी को कड़ी सज़ा देने को भी कहा है. साथ ही संघीय सरकार ने इस मामले की जांच में सहयोग के लिए एक केंद्रीय टीम भी भेजा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.