न बटेंगे न हटेंगे! प्रयागराज में UPPSC के गेट के सामने गूंज उठा ये नारा, मांग पर अड़े छात्र

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे (Bantoge To Katoge) नारा क्या वायरल हुआ, इसके बाद से इस तरह के मिलते-जुलते स्लोगन्स की एक लाइन सी लग गई. कांग्रेस ने इस पर ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे और ‘जुड़ेंगे और जीतेंगे’ जैसे स्लोगन निकाले. तो वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ‘न बंटेंगे न टूटेंगे’ और आम आदमी पार्टी ने ‘न बंटेंगे न कटेंगे’ जैसे नारे निकाले. इस तरह ने नारों का ऐसा ट्रेंड चला है कि अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) के निर्णय पर हुए बवाल के कारण गरमाई सियासत के बीच प्रतियोगी छात्रों ने भी अपना एक ऐसा ही नारा बना लिया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद पार्क से महज 200 मीटर दूर धरने पर बैठे छात्रों का नारा है, न बटेंगे न हटेंगे. इस नारे वाले हजारों पर्चे छात्रों के बीच बांटे गए. छात्र यहां वन डे वन शिफ्ट की मांग कर रहे हैं. इसके लिए वो धरने पर बैठे हैं. पिछले दिन यानि सोमवार को परीक्षा को दो दिन कराए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास धरने पर बैठे छात्रों ने अब इस नारे न बटेंगे न हटेंगे के जरिये आयोग को संदेश भेजा है. इसके मुताबिक, जब तक दो दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, तब तक छात्र धरना स्थल से हटने वाले नहीं हैं. धरना स्थल पर छात्रों ने हाथों में कई तख्तियां भी ले रखीं थीं, जिन पर नारे लिखे थे. छात्र इन नारों के जरिये आयोग के निर्णय के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.