मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शादी की दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. बीमार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी में एक जैसे लक्षण पाए गए हैं. बीमार हुए सभी लोग मुस्लिम परिवार के यहां शादी की दावत खाने के लिए आए थे. घटना के बाद लोगों ने खाने में मिलावटी पनीर या मिलावटी खोया होने की वजह से बीमार होने का शक जताया है. पूरे मामले को लेकर जिला चिकित्सा ने जांच के आदेश दिए है.
पुरानी शिवपुरी के रहने वाले अतीक शिवानी की बेटी की शादी शनिवार को होटल उदय विलास में आयोजित हुई थी. इस शादी में पड़ोसी मेहमानों से लेकर रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. इस शादी में शिवपुरी ही नहीं करैरा, झांसी सहित बाहर के मेहमानों ने भी शिरकत की थी. लेकिन रविवार की सुबह से जिन लोगों ने इस शादी में शनिवार को खाना खाया था, उसमें से 100 से ज्यादा लोग की तबियत बिगड़ना शुरू हो गई थी.
शादी का खाना खाने से बीमार हुए 100 से ज्यादा लोग
लोगों को पहले इस बात का पता नहीं चला, लेकिन धीरे-धीरे शादी में खाना खाने वाले लोगों के बीमार होने की जानकारी एक-दूसरे से होते ही सभी लोगों को पता चल गया कि सभी लोग शादी की खाना खाने से बीमार हुए हैं. बीमार हुए सभी लोगों में उल्टी, दस्त और बुखार के लक्षण पाए गए हैं. प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे तबरेज कुरैशी ने बताया कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद हमारे रिश्तेदारों का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने लगा था.
मिलावटी खाने से बीमार हुए लोग
शिवपुरी ही नहीं झांसी, करैरा अन्य स्थानों से आकर शादी में शामिल हुए मेहमानों के भी बीमार होने की खबर मिली हैं. वह सभी भी अपना इलाज करा रहे हैं. करीब 100 से अधिक लोग बीमार हुए हैं. तबरेज कुरैशी का कहना है कि खाने में मिलावटी पनीर और मिलावटी खोया का इस्तेमाल किया है, जिससे हम सभी लोग बीमार हुए हैं. इस पूरे मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय ऋषेश्वर का कहना हैं कि मामले की जल्द ही जांच पड़ताल की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.