न सोना न चांदी कानपुर में ‘गुटखा’ की चोरी, पिकअप से 7 लाख का माल लूट ले गए बदमाश; ड्राइवर-कंडक्टर को पीटा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीब वारदात हुई है. यहां कार सवार बदमाशों ने गुटखा लेकर जा रहे एक पिकअप को ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने क्लीनर के साथ मारपीट करते हुए पिकअप में लदा करीब 7 लाख रुपये कीमत का गुटखा लूट लिया. यह वारदात कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सजेती इलाके के बड़ी पाल मोड़ की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
अब पुलिस ने हर संभावित एंगल पर मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस के मुताबिक घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस उन्हें ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक सजेती में एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप लूट की खबर आई थी. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. इसमें पता चला कि कार सवार बदमाशों ने 7 लाख की लूट को अंजाम दिया है.
ड्राइवर कंडक्टर को 15 किमी दूर ले जाकर फेंका
पिकअप चालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया किबदमाशों ने उसे और क्लीनर को अपनी कार में डालकर करीब 3 घंटे तक मार पीट भी की है. इसके बाद बदमाश घटना स्थल से 15 किलोमीटर दूर कंठी पुर गांव के पास उन्हें सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए. इसके बाद ड्राइवर ने पिकअप मलिक को सूचना दी. बताया कि थोड़ी देर बाद बदमाशों ने पिकअप खाली कर पारस स्थित एक पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया था.
कंपनी के डॉयरेक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा
सूचना मिलने पर गुटखा बनाने वाली एसएनके कंपनी के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता ने सजेती थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि कंपनी से पान मसाले की यह खेप हमीरपुर स्थित एजेंसी भेजी जा रही थी. घाटमपुर थाने के एसीपी रंजीत कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.