उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीख मंगवाने के लिए बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है. यहां थाना मंडी इलाके से एक ढाई साल की बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को अरेस्ट भी किया है. इन महिलाओं ने पुलिस की पूछताछ में जो खुलासे किए हैं, उसे सुनकर खुद पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं. इन महिलाओं ने बताया कि विभिन्न चौराहों पर भीख मंगवाने के लिए इन बच्चों का अपहरण किया गया था. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस एक्टिव हो गई और महज 72 घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक मंडी थाना क्षेत्र के खाता खेड़ी में रहने वाले शादाब की ढाई साल की बच्ची का 8 नवंबर की रात अपहरण हो गया था. सुबह नींद खुली और बच्ची को अपने पास में ना पाकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. घंटों तलाश के बाद भी जब बच्ची की कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. इसी के साथ डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिया गया.
दो महिलाएं अरेस्ट, बच्ची बरामद
पुलिस टीम को एक कैमरे में इस बच्ची को अगवा कर ले जाती दो महिलाएं नजर आईं. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की ही मदद से इन महिलाओं को फॉलो करना शुरू किया और आखिरकर आजाद कालोनी में छापा मारकर दोनों महिलाओं नेहा पत्नी राजू और अंजुम पत्नी सलमान को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से इस बच्ची को बरामद कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
खुद भी भीख मांगती हैं महिलाएं
पुलिस की पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि बच्ची को चोरी करने के बाद वह बेचने वालीं थी. अगर बेचने से अच्छे पैसे नहीं मिलते तो वह इस बच्ची को भीख मंगवाने के लिए चौराहे पर उतारने वाली थीं. इन महिलाओं ने पुलिस की पूछताछ में बताया वह खुद भी भीख मांगती हैं. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक अब इन महिलाओं के अन्य गिरोह से संपर्क या इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.