जूते से बाल-बाल बचा राशिद खान का सिर, लग सकती थी गंभीर चोट

शारजाह में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे में कुछ ऐसा देखने को मिला जो गंभीर भी था और साथ ही उसे देख आपको हंसी आ जाएगी.इस मुकाबले में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के सिर पर साथी खिलाड़ी का जूता लग गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल शारजाह में खेले जा रहे इस वर्चुअल फाइनल मुकाबले में राशिद खान गेंद को पकड़ने के लिए दौड़े. इस दौरान उन्होंने स्लाइड कर गेंद को पकड़ लिया. उसी गेंद को पकड़ने के लिए विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज भी दौड़ रहे थे और अचानक राशिद उनके सामने आ गए. राशिद को बचाने के लिए वो भागते हुए हवा में कूदे लेकिन इसके बावजूद उनका जूता राशिद के सिर पर लग गया.गुरबाज का जूता राशिद के सिर पर लगा और उनकी टोपी भी नीचे गिर गई. राशिद को इस दौरान काफी चोट लग सकती थी लेकिन वो बाल-बाल बच गए.

रहमनुल्लाह गुरबाज ने मांगी माफी

राशिद खान के बाल-बाल बचने के बाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज उनके पास आए और उन्होंने इस दिग्गज खिलाड़ी से माफी मांगी. गुरबाज भी ये बात जानते हैं कि अगर उनका पांव राशिद के सिर पर लगता तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी.

राशिद की बेहतरीन गेंदबाजी

राशिद खान इस मुकाबले में बाल-बाल बचे लेकिन उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को बचकर नहीं जाने दिया. दाएं हाथ के इस स्पिनर ने शारजाह वनडे में 10 ओवर में महज 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया. राशिद खान ने तौहिद ह्रदॉय का शिकार किया. राशिद की गेंद पर गुलबदीन ने उनका कैच लपका.

रोमांचक रही है वनडे सीरीज

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अकसर रोमांचक जंग देखने को मिलती है, इस बार भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है. शारजाह में खेले गए पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराया था जबकि इस टीम ने सिर्फ 235 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने पलटवार करते हुए अफगानिस्तान को 68 रनों से मात दी. इस बार बांग्लादेश की टीम 252 रन बनाकर ही मैच जीत गई.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.