जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर बड़ा प्रहार, 12 दिन में 9 एनकाउंटर, 12 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर प्रहार लगातार जारी है. आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 12 दिन में 9 से ज्यादा एनकाउंट हुए हैं, जिसमें सुरक्षा बलों ने 12 आतंकियों को मार गिराया है. दरअसल, आतंकी जम्मू कश्मीर में आए दिन घुसपैठ की कोशिश करते हैं और आतंकी वारदात व टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम देने की जुगत में रहते हैं. इससे निपटने के लिए सुरक्षाबल हमेशा मुस्तैद रहते हैं. इस साल जम्मू संभाग में 16 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं.

सेना और सुरक्षाबलों ने साथ मिलकर अब तक जम्मू संभाग में 13 आतंकियों को मार गिराया है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने अक्टूबर महीने में ही 18 मौतें हुई थी. सात बड़ी घटनाओं में 10 नागरिक, दो सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी मारे गए.

12 दिन में 9 एनकाउंटर, 12 आतंकी ढेर

  • 29 अक्टूबर-3 अखनूर
  • 2 नवंबर – 1 खानयार, श्रीनगर
  • 2 नवंबर – 2 शांगस, अनंतनाग
  • 5 नवंबर – 1 काइत्सान, बांदीपोरा
  • 6 नवंबर – 1 लोलाब, कुपवाड़ा
  • 8 नवंबर – 2 सागिपोरा, सोपोर
  • 9 नवंबर – 1 राजपोरा, सोपोर
  • 10 नवंबर – 1 जबरवान श्रीनगर

पिछले महीने की बड़ी आतंकी घटना

  • 28 अक्टूबर को अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर हमला किया गया था.
  • 25 अक्टूबर को सेना के काफिले पर अटैक किया गया था.
  • 24 अक्टूबर को बारामूला सेना की गाड़ी पर हमला किया गया था.
  • 20 अक्टूबर को गांदरबल टनल प्रोजेक्ट पर काम रहे लोगों पर हमला किया गया था. इस हमले 7 लोगों की मौत हो गई थी.
  • 16 अक्टूबर को शोपियां में गैर स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दरअसल, जम्मू कश्मीर में नए सरकार के गठन के बाद आतंकी घटनाओं में तेजी आई है. हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षाबलों को आतंकियों की तलाश तेज करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से केंद्र शासित प्रदेश में ऑपरेशन लगातार जारी है. 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी थी. उमर अब्दुल्ला सीएम बने थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.