चुनाव के बाद गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी मुख्यमंत्री तय करती है… बोले कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. वहीं, चुनाव में अब केवल 10 दिन ही बचे हैं. ऐसे में पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमलावर है. इस बीच रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए चुनाव को सांप्रदायिक बनाने का आरोप लगाया है.

पृथ्वीराज चव्हाण महाराष्ट्र की कराड साउथ सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता ने इस दौरान चुनाव के बाद गठबंधन के मुख्यमंत्री को लेकर भी अपनी बात रखी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार को लेकर कहा कि उससे महाराष्ट्र की तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को बहुमत मिलने का भरोसा जताया है.

PM मोदी पर साधा निशाना

कराड साउथ से कांग्रेस उम्मीदवार ने महा विकास अघाड़ी से मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर कहा कि चुनाव बाद गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी ही उसका चयन करती है. उन्होंने कहा कि यह पुरानी परंपरा रही है कि चुनाव के बाद गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी मुख्यमंत्री नामित करती है. वहीं, इसके साथ कांग्रेस नेता ने चुनाव को सांप्रदायिक बनाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

पृथ्वीराज चव्हाण इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमलावर नजर आएं. उन्होंने कहा कि विकास के मोर्चे पर विफल होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी चुनाव को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे एक दिन पहले कांग्रेस नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हमले पर भी प्रतिक्रिया दी थी. शाह ने कराड में एक रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस ने यहां कोई काम नहीं किया है.

अमित शाह कराड को नहीं जानते- चव्हाण

इसपर चव्हाण ने एएनआई से बातचीत में कहा , ‘मैं उन्हें बता सकता हूं कि मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए क्या-क्या किया. केंद्र सरकार से मैंने भूकंप अनुसंधान केंद्र बनवाया, जो एक विश्वविद्यालय बनने जा रहा है. यह कहना कि कुछ भी नहीं हुआ, यह बहुत मूर्खतापूर्ण है.’ उन्होंने कहा कि कराड के लोग जानते हैं कि उनके लिए क्या-क्या किया. अमित शाह कराड को नहीं जानते. उनके लिए जो भी लिखा गया, उन्होंने केवल उसे पढ़ा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.