गाजा के उत्तरी इलाके में रविवार को इजराइल ने कई हवाई हमले किए. इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जिसमें 13 बच्चे भी शामिल हैं. गाजा की सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, यह हमला जबालिया के एक घर पर सुबह के समय हुआ, जिसमें कम से कम 25 लोगों की जान गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इसके अलावा, गाजा शहर के सबरा मोहल्ले में किए गए एक अन्य हमले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं, फिलहाल यहां बचाव कार्य जारी है.
इस मामले को लेकर अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फदल नईम ने बताया कि जबालिया शिविर पर हुए इस हमले में कई महिलाओं और बच्चों ने भी अपनी जान गंवाई है. अस्पताल में अब भी गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा है, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. डॉ. नईम ने कहा यहां इजराइल पिछले एक महीने से लगातार हवाई हमले कर रहा है.
24 घंटे में 51 लोगों ने गंवाई जान
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल की 7 अक्टूबर, 2023 से जारी सैन्य कार्रवाई में अब तक 43,603 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि 102,929 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में हुए हमलों में 51 लोगों की जान चली गई है. फिलहाल अभी तक यहां भारी संख्या में लोग मलबे के नीचे दबे हैं.
गाजा पर मंडरा रहा खतरा
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बार-बार अपील के बावजूद गाजा में संघर्ष और हमलों का सिलसिला जारी है. यूएन और कई देशों ने गाजा में मानवीय संकट को देखते हुए दोनों पक्षों से संघर्ष विराम की अपील की है. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, शिविरों और रिहायशी इलाकों पर किए जा रहे हमलों से न केवल जान-माल का नुकसान हो रहा है, बल्कि गाजा के लोगों के जीवन और सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.