अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने एक साल के बच्चे को दोबारा जीवनदान दिया. बच्चा राजस्थान के राजसमंद का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले उसकी श्वास नली में मक्के का एक दाना फंस गया था. जिसके बाद से ही वह काफी परेशान था और उसकी यह परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी. बच्चे के मां-बाप उसको अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बच्चे की जान बचाई और उसको एक नया जीवनदान दिया.
राजस्थान के राजसमंद जिले में एक साल के लक्ष्मण को कुछ दिनों पहले बहुत ज्यादा खांसी और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी. जिसके बाद परिवार के लोग बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. परिवार के लोगों ने बच्चे को राजस्थान के ब्यावर जिले के और अजमेर जिले के बाल रोग विशेषज्ञों को दिखाया. जिन्होंने बच्चे का सीटी स्कैन कराया तो पता चला कि बच्चे के फेफड़े में मक्के का दाना फंसा हुआ है.
सर्जरी के बाद निकला मक्के का दाना
कई अस्पतालों ने जांच के बाद ऑपरेशन के लिए और रुपये की मांग की, लेकिन लक्ष्मण के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं थी. बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए राजस्थान के डॉक्टरों ने बच्चे को अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाने की सलाह दी. अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत रिपोर्ट देखकर बच्चे की सर्जरी करके मक्के के दाने को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.
परिवार ने किया डॉक्टरों धन्यवाद
बच्चे के फेफड़े में मक्के का दाना फंसा होने के बाद से ही परिवार बहुत डरा हुआ था. परिवार के लोग बच्चे को इलाज राजस्थान में ही कराना चाहते थे, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिस कारण से वह बच्चे को इलाज के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों ने मानवता का परिचय देते हुए आनन-फानन बच्चे की सर्जरी करके मक्के के दाने को बाहर निकालकर बच्चे को नया जीवनदान दिया. बच्चे के फेफड़े से मक्के का दाना निकलने के बाद से ही परिवार काफी खुश है. वहीं, परिवार के लोगों ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.