रीवा : यदि आप भी समोसे खाने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए हैं। कहीं आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे। क्योंकि आजकल दुकानदार ज्यादा मुनाफे के चक्कर में लापरवाही बरत रहे हैं। नतीजा यह है कि आए दिन खाने पीने वाली चीजों में कीड़े मकोड़े निकलना आम बात हो गई है। अभी हाल ही में पिज्जा में जिंदा कीड़ें रेंगते हुए देखे गए थे। वहीं अब समोसे से मरी हुई छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच हुआ है।
मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है। जहां समोसे में से मरी हुई छिपकली निकली। जिसे खाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक, निपनिया मोहल्ले के रहने वाले पंकज शर्मा ने गुरुवार को एक दुकान से समोसे और जलेबी खरीदकर लाए थे। घर पर जैसे ही उनके बेटे ने समोसा खाया तो उन्हें इसका स्वाद अजीब सा लगा। आधा समोसा खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने आधा समोसा छोड़ दिया।
बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी तो पिता को शक हुआ। उन्होंने समोसे को ध्यान से देखा तो दंग रह गए। समोसे में से मरी हुआ छिपकली दिख रही थी। वे तुरंत बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं परिवार वालों ने कहा कि वे दुकानदार के खिलाफ खाद्य विभाग और पुलिस से शिकायत करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.