आतंकी मांग रहे गांधी परिवार से मदद, INDI एलायंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में संविधान का गला घोंटा: स्मृति ईरानी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाथापाई और हंगामे पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में संविधान का गला घोंटने की कोशिश हुई. कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस देश तोड़ने का काम कर रही है. ईरानी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से आतंकी घटनाएं कम हुई हैं. वहीं, यासीन मलिक की पत्नी की चिट्ठी पर ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि आतंक का सहारा लेने वाले गांधी परिवार से मदद मांग रहे हैं. जिन्होंने कश्मीर में आतंक मचाया, बेगुनाहों की जान ली, आज वो गांधी परिवार से मदद के लिए क्यों हाथ बढ़ा रहा है? आज इस कमरे में बैठे किसी भी व्यक्ति से कोई आतंकी सहारा मांग सकता है? तो आखिर ऐसा क्या है कि एक आतंक का सहारा और साथ देने वाले आज गांधी परिवार का सहारा लेना चाहते हैं.
J-K में संविधान का गला घोंटा गया- ईरानी
भारत की संसद और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सबको मान्य है. उस निर्णय को अपमान करने का अधिकार किसने दिया? इंडी अलायंस ने जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान का गला घोंटने की कोशिश की. 370 की बहाली का प्रस्ताव पास करके आदिवासी, दलित और महिलाओं के अधिकारों का हनन करने की कोशिश की गई. इंडी अलायंस के लोग भारत के संविधान के खिलाफ एक नई जंग करते हुए दिखते हैं.
उन्होंने कहा कि संसद के अधिकारों को चैलेंज करने का अधिकार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को किसने दिया? 370 हटने के बाद जो दलित और आदिवासी को जो अधिकार दिया गया था उसको कांग्रेस निरस्त क्यों करना चाहती? धारा 370 हटने के बाद आतंकी हमलों में 70 फीसदी कमी हुई है. नई सरकार को जनता के विकास के लिए काम करना चाहिए लेकिन इसके बजाय उलूल जुलुल के काम में लगे हैं.
स्मृति ईरानी ने कहा कि नई सरकार भारत को जोड़ने के बजाय तोड़ने की कोशिश कर रही है. हम बताना चाहते हैं कि किसी भी तरह धारा 370 हटाने का कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का प्रयास सफल नहीं होगा.
यासीन की पत्नी ने राहुल को लिखा पत्र
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर पति को इंसाफ दिलाने की मांग की है. इस पत्र में मुशाल ने कहा कि यासीन जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मुशाल ने यह मामला राहुल से संसद में उठाने की अपील की है. यासीन देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद हैं. 2022 में एक निचली अदालत ने यासीन को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.