घर में घुसे चोर को पकड़ा तो बोला- ‘मैं तो छुपन-छुपाई खेलने आया था…’, फिर बालक को धक्का देकर भागा

खंडव। खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी करने घुसा चोर घर से भागते समय पकड़ा गया। घर के ही एक 16 वर्षीय बालक ने उसे घर से निकलते हुए रंगेहाथों पकड़ा। जब उससे पूछा कि कौन हो और यहां क्या कर रहे हो, तो उसने कहा कि मैं गांव में ही मेहमान आया हूं और यहां छुपन-छुपाई खेल रहा था। इस पर बालक ने उससे पूछा कि किसके घर मेहमान आए हो तो वो बालक को धक्का देकर भाग गया।

बच्चे ने अपने दूसरे घर पर जाकर यह बात परिवार को बताई। उन्होंने जब घर आकर देखा तो पता चला कि घर में से सोने-चांदी के जेवर और नगदी गायब हैं। इसके बाद परिवार वालों ने 16 वर्षीय बालक को जावर थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि जावर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनदहाड़े घर में घुसा था

फरियादी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि पांच नवंबर की दिन में सुबह करीब 10 से 11.30 बजे के बीच आरोपित ने घर में घुसकर पेटी एवं कोठी का ताला तोड़कर में रखी नगदी करीबन 10 हजार रुपये, सोने की मोती की माला कीमती 10 हजार रुपये एवं चांदी के सिक्के व चैन कीमती तीन हजार रुपये कुल 23 हजार रुपये की चोरी कर ले गया। मामले में फरियादी की शिकायत पर जावर पुलिस ने आरोपित शुभम नाम युवक के खिलाफ केस दर्ज किया।

बालक ने ले लिया था आरोपित का फोटो

फरियादी बालक के बड़े भाई ने बताया कि पूरा परिवार हमारे दूसरे वाले घर में था। मेरा भाई जब दादी के घर में गया तो उसने एक लड़के को बाहर निकलते हुए देखा। भागने से पहले भाई ने उसका फोटो ले लिया था। बाद में इस फोटो को हमने सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल किया।

इससे आरोपित की पहचान हो गई। पुलिस वालों ने भी उसे पहचान लिया और थाने ले आए। मेरे भाई ने भी थाने में उसकी पहचान कर ली। थाने में आरोपित ने अपनी उम्र 18 वर्ष बताई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.