जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में होगी शुगर की एबीएवनसी, सेरिब्रल स्पाइनल फ्लूइड की जांच

जबलपुर। मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गत वर्ष से मेडिकल कालेज की लैब एक निजी कंपनी को सौंप दी है।

कंपनी ने कई जटिल और महंगी जांचों की सुविधा के लिए समय मांगा था

कंपनी ने आरंभिक चरण में कुछ रक्त, पेशाब संंबंधी कुछ आरंभिक परीक्षण की सुविधा दी थी। कई जटिल और महंगी जांचों की सुविधा के लिए समय मांगा था।

कुल 20 से अधिक नई जांच आरंभ करने के लिए उपकरण मंगाए हैं

अब निजी कंपनी की लैब में दूसरे चरण में कई नए परीक्षण सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। कुल 20 से अधिक नई जांच आरंभ करने के लिए उपकरण मंगाए हैं।

अधिक स्थान निजी कंपनी को कैंसर इंस्टीट्यूट के नवनिर्मित भवन में दिया गया

समस्त उपकरण स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में निजी लैब को उपलब्ध कराए गए स्थान में ही स्थापित किए जाएंगें। प्रयोगशाला के लिए आठ हजार वर्गफीट से अधिक स्थान निजी कंपनी को कैंसर इंस्टीट्यूट के नवनिर्मित भवन में दिया गया है।

लैब के विस्तार से माइक्रोबायोलाजी से संबंधित कल्चर टेस्ट भी होने लगेंगे

निजी कंपनी के पास पैथोलाजी, बायोकैमेस्ट्री और माइक्रोबायोलाजी की समस्त प्रकार की जांच का दायित्व है। लैब के विस्तार से माइक्रोबायोलाजी से संबंधित कल्चर टेस्ट भी होने लगेंगे।

विकार के निदान के लिए शुगर का एचबीएवनसी जांच रिपोर्ट आवश्यक

मेडिकल अस्पताल की मेडिसिन और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ऐसे मरीज आते है, जिनके विकार के निदान के लिए शुगर का एचबीएवनसी जांच रिपोर्ट आवश्यक है।

ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाएं सेंट्रल लैब में जांच सुविधा नहीं हाेने से भटकती हैं

गर्भवतियों के शरीर में शुगर की मात्रा की जानकारी का पता लगाने के लिए एचबीएवनसी की आवश्यकता रहती है। आसपास के जिलों और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाएं सेंट्रल लैब में जांच सुविधा नहीं हाेने से भटकती हैं। मेनिनजाइटिस जैसे गंभीर रोग की आशंका होने पर भी सीएसएफ जांच के बिना मरीजों का उपचार प्रभावित हो रहा है।

शीघ्र लगभग 20 प्रकार की नई जांच सुविधा आरंभ होगी

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डा. नवनीत सक्सेना ने बताया कि सेंट्रल लैब में जांच सुविधा बढ़ाया जाना है। संबंधित कंपनी काे निर्देशित किया गया है। कंपनी परीक्षण सुविधा का विस्तार कर रही है। शीघ्र लगभग 20 प्रकार की नई जांच सुविधा आरंभ होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.