उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में हाथियों का झुंड बेखौफ होकर शहर में घूम रहा है. बुधवार की सुबह ही 5 हाथियों का एक झुंड टहलते हुए गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के पास सबवे तक पहुंच गया था. इस झुंड को देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया. लोग इधर से उधर भागने लगे थे. गनीमत रही कि इन हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. बल्कि थोड़ी देर तक घूमने टहलने के बाद ये हाथी वापस जंगल की ओर चले गए.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार शहर से सटे हुए घना जंगल है. ऐसे में जंगली जानवर आए दिन जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं. खासतौर पर भेल या कनखल के लक्सर मार्ग पर जंगली जानवरों की दस्तक लगभग रोज ही देखने को मिलती है. अभी दो दिन पहले ही राजा गार्डन कालोनी में पांच हाथियों का झुंड घुस आया था. उस समय भी भगदड़ मच गई थी. उस समय भी इन हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और थोड़ी ही देर बाद वापस लौट गए थे.
घूम टहलकर जंगल में लौट गए हाथी
इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर से पांच हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के पास सबवे तक पहुंच गया. राहगीरों के मुताबिक सभी हाथी वयस्क थे और अपनी मस्ती में टहलते हुए निकल गए. इस दौरान इन हाथियों ने किसी भी जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शहर से सटे हुए जंगल से ये हाथी एवं अन्य जंगली जानवर आबादी में आ रहे हैं. हालात को देखते हुए इनकी निगरानी बढ़ा दी गई है.
क्यों आबादी में आ रहे हैं जंगली जानवर?
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जंगली जानवर भरसक जंगल से बाहर नहीं निकलना चाहते. चूंकि इन दिनों जंगलों में इंसानों की घुसपैठ काफी हो गई है. ऐसे में अपने बचाव के लिए जंगली जानवर इधर उधर भागते हैं. कई बार जंगली जानवर शिकार या भोजन की तलाश में भी आबादी क्षेत्र का रूख कर लेते हैं. ऐसी परिस्थिति में लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें उन्हें खुद के बचाव के साथ ही जंगली जीवों के संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.