जबलपुर। शराब के पैसे की मांग पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने एक युवक को चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। खून अधिक निकलने की वजह से युवक की मौत हाे गई।
राजेंद्र केशरवानी श्याम टाकीज पारस पैलेस के पास डाेसा का ठेला लगाता था
घटना जगदीश मंदिर गणेश चौक के पास सोमवार रात 12 बजे की बताई जा रही है। 35 वर्षीय युवक राजेंद्र केशरवानी श्याम टाकीज पारस पैलेस के पास डाेसा का ठेला लगाता था। बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे।
गाड़ी रोककर विवाद के बाद शराब पीने के लिए पैसे मांगे
जानकारी के अनुसार सेामवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर राजेंद्र टहल रहा था। उसी दौरान क्षेत्र के साहिल बेन, अमन साहू उर्फ शिवी, आदित्य पाल, और पियूष बेन उसके पास आए और पहले गाड़ी लगाने को लेकर विवाद करने लगे और फिर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे।
हत्या करने के पहले आरोपियों ने पत्थरों से हमला कर दिया
राजेंद्र ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह फिलहाल पैसे नहीं दे सकता, क्योंकि उसका ठेला भी कई दिनों से बंद था। इस पर सभी आरोपित उससे नाराज हो गए और उसे गाली देने लगे। राजेंद्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने पहले पत्थरों से हमला किया।
चारों आरोपितों ने उसे पकड़कर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए
हमला होने पर वह भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन गिर पड़ा। इसके बाद चारों आरोपितों ने उसे पकड़कर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए।
विक्टोरिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही राजेंद्र ने दम तोड़ दिया
मोहल्ले के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो तुरंत राजेंद्र के स्वजन को खबर दी। स्वजन खून से लथपथ राजेंद्र को लेकर तुरंत आगा चौक स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विक्टोरिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी। विक्टोरिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही राजेंद्र ने दम तोड़ दिया।
लार्डगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी
घटना के बाद लार्डगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इनमें से एक आरोपी अमन साहू उर्फ शिवी पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और हाल ही में दो महीने पहले जमानत पर रिहा हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.