इंदौर क्राइम ब्रांच ने 40 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ दो बदमाशों को पकड़ा, पूछताछ जारी

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान ऑपरेशन प्रहार” के तहत, कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए अंतराष्ट्रीय कीमत की अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ दो तस्कर तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल इंदौर के नवागत पुलिस कमिश्नर को आए इंदौर शहर में अभी कुछ ही दिन हुए है और अपराधियों में अपना खौफ पैदा कर दिया। जहां इंदौर पुलिस को रात्रि गश्त करने पर मजबूर कर दिया रविवार देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदेहियो की तलाश में इंदौर शहर के अलग – अलग स्थानो पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही थी।

 इसी दौरान MR 4 रोड़ पर नमकीन क्लस्टर गली के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध जाते हुए दिखे जिन्हें क्राइम ब्रांच पुलिस टीम के द्वारा रुकने को कहा तो भागने का प्रयास किया, जहां दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच के द्वारा पकड़ा और आरोपियों से विधिवित पूछताछ करते हुए पूछताछ की तो आरोपियों के द्वारा अपना नाम आमिर गौरी और अयान होना बताया आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से कुल लगभग 88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) 40 लाख रुपए कीमत का मिला।

आपको बता दें की पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि एमडी ड्रग्स इंदौर किसे देने आए थे और कहां से लेकर आए थे। क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया की चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा है और उनकी तलाशी में 40 लाख रुपये कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद की है क्राइम ब्रांच अब बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.