अगर आपके फोन में भी गूगल है और आप देखना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में कौन-कौन सी डिटेल्स सेव हैं तो ये ट्रिक काम आएगी. इसके बाद आपको गूगल अकाउंट से अटैच सभी अकाउंट का सेव्ड डेटा देखने को मिल सकता है. इसमें यूट्यूब, कोई दूसरा ब्राउजर आप रिसेंट का पूरी सेव्ड डेटा यहां पर देख सकत हैं. लेकिन ये आप करेंगे कैसे? ये जानने कि लिए इस जानकारी को पूरा पढ़ें.
चेक करने के लिए लिए फॉलो करें ये स्टेप
इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाए यहां आपको प्रोफाइल शो होगी. इस पर क्लिक करें, इसके बाद अपने गूगल अकाउंट पर जाएं. यहां पर आपको मैनेज गूगल अकाउंट का ऑप्शन शो होगा. मैनेज गूगल अकाउंट पर क्लिक करने के बाद डेटा एंड प्राइवेसी के ऑप्शन क्लिक करें. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, आपको यहां पर ऐप्स एंड सर्विसेज का ऑप्शन शो होगा. इसी के ठीक नीचे कंटेंट सेव्ड फ्रॉम गूगल सर्विसेज लिखा होगा. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी जो रिसेंटली गूगल सर्विसेज में यूज की गई है.
गूगल सर्च हिस्ट्री को परमानेंट डिलीट ऐसे करें
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग्स पर क्लिक करें. सेटिंग्स के सेक्शन में आपको Google ऑप्शन शो होगा. गूगल पर क्लिक करें, आपको Manage Your Google Account का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको डेटा एंड प्राइवेसी सेक्शन में, वेब एंड ऐप एक्टिविटी ऑप्शन शो होगा. यहां पर माय एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करें, माय एक्टिविटी पर क्लिक करते ही आपको वो सब शो हो हो जाएगा जो आपने गूगल पर सर्च किया है.
- इसे डिलीट करने के लिए Filter By Date के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें आप बीचे घंटे, दिन, ऑल टाइम और कस्टम रेंज ऑप्शन में से सलेक्ट कर सकते हैं. अगर आप पूरी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो यहां दिए गए ऑल-टाइम ऑप्शन पर क्लिक करें. अब डिलीट पर क्लिक करें, ये करते ही आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री हमेशा के लिए गायब हो जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.