नल से निकला काला पानी तो भड़कीं सांसद स्वाति मालीवाल, कहा- CM को करूंगी गिफ्ट

एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच जाकर सरकार के कामकाज को उपलब्धियों के तौर पर पेश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरकार के खिलाफ वो पोल-खोल अभियान चला रही हैं.

अपने अभियान के तहत सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के द्वारका विधानसभा के एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर पहुंची. इस दौरान उन्होंने इलाके में गंदे और बदबूदार पानी को लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े किए है. मालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नल से पानी निकालती नजर आ रही हैं. ये पानी पूरी तरह से काला था.

‘नल से Coca Cola सप्लाई कर रही है AAP सरकार’

स्वाति मालीवाल ने वीडियो के कैप्शन में बताया ‘अभी द्वारका विधानसभा के एक Retired Army officer के घर आई थी, महीनों से पूरे इलाके में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है. इसके आगे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ‘दिवाली पर सीएम ने इनके घर पर नल से सीधा Coca Cola सप्लाई करवाई है. हजारों परिवारों की दिवाली बर्बाद हो गई. ये पानी की बोतल अभी दिवाली के गिफ्ट के रूप में CM मैडम को देने जा रही हूं’

वीडियो में स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि ये दिल्ली सरकार की नल से सीधे Coca Cola भेजने की स्कीम है. सरकार की तरफ से दिवाली पर लोगों को ये भेंट है. मालीवाल आर्मी ऑफिसर से बात करती हैं इस दौरान वो उन्हें परेशानी बताते हैं और कहते है कि इस बारे में उन्होंने कई बड़े लोगों से शिकायत की है. मालीवाल उनसे पूछती है कि क्या यहां के विधायक कुछ नहीं करते.

‘दिवाली के गिफ्ट के रूप में CM को दूंगी ये काला पानी’

स्वाति मालीवाल पानी को लेकर नाराजगी जाहिर करती हैं और कहती हैं कि वो ये काली पानी सीएम के पास लेकर जाएंगी, और ये पानी या तो सीएम आतिशी पिएं या नहाएं, उनको अपने पाप इसी पानी से धोना पड़ेंगे. इस दौरान वहां मौजूद लोग बताते हैं कि कई बार इसको लेकर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

सांसद मालीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहती हैं खुद इनके घरों में वाटर सैनिटेशन सप्लाई 15 करोड़ के लगेंगे और जनता के लिए नल के जरिए ये लोग काला पानी भेजते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है. सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि न तो सड़कें बनी हैं और न ही साफ सफाई हो रही है, चारों तरफ कूड़ा पड़ा हुआ है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.