मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को विदेश से वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है, साथ ही विदेश में उसकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है.
रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल के सदस्य देशों से वांछित अपराधी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए किया गया एक अनुरोध है. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि वारंट के अलावा, पुलिस को प्रत्यर्पण प्रक्रिया (एक्ट्राडिशन प्रोसेस) को औपचारिक रूप देने के लिए कोर्ट के दस्तावेजों की जरूरत होती है. मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच की अर्जी को मंजूरी दी थी और पुलिस को जल्द ही आवश्यक दस्तावेज मिलने की उम्मीद है.
पुलिस ने क्या कहा?
आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने केंद्र सरकार को अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए अर्जी भेज दी है. पुलिस का कहना है कि वारंट के साथ-साथ उन्हें अमेरिकी कोर्ट की अनुमति भी लेनी होगी. जिसके बाद ही अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी. हालांकि स्पेशल मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को ही इसे मंजूरी दी थी. कुछ जरूरी कागजात मिलने के बाद, पुलिस केंद्र सरकार से इस मामले में एक्शन लेने का अनुरोध करेगी.
बिश्नोई गैंग का ऑपरेटर
लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के साथ मिलकर बिश्नोई गैंग को चलाता है. पुलिस कई सालों से अनमोल बिश्नोई की तलाश में लगी है. हालिया जानकारी के मुताबिक, अनमोल अमेरिका में है. उसने जिस फेसबुक आईडी से सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का था. एनआईए ने अनमोल पर दस लाख का इनाम घोषित किया है. वहीं लॉरेंस फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. उसकी कस्टडी का अधिकार गुजरात पुलिस के पास है. गृह मंत्रालय ने फिलहाल लॉरेंस की कस्टडी ट्रांसफर करने पर रोक लगाई हुई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.