इंदौर के छत्रीपुरा में विवाद, पेट पर लात मार गर्भपात की धमकी दे रहे थे उपद्रवी

इंदौर। छत्रीपुरा (रविदासपुरा) में पथराव करने वाले मुस्लिम युवक महिलाओं के साथ अश्लीलता कर रहे थे। आरोपितों ने गर्भवती महिला को पेट पर लात मारकर गर्भपात करने की धमकी दे डाली। बच्चियों और पुरुषों को बचाने के लिए महिलाओं को घरों के दरवाजे बंद करना पड़े।

घटना स्थल छत्रीपुरा थाना और एसीपी कार्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर है। पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपित सलमान, शानू और उसके साथी अक्सर विवाद करते हैं। गणेश चतुर्थी पर भी परिवार को धमकाया था। दोपहर में बच्चियों से मारपीट करने वाले बदमाश आठ माह की गर्भवती महिला को भी धमका रहे थे।

सलमान ने ललकारते हुए कहा कि इसको बाहर निकालो और लात मारकर गर्भपात कर देंगे। शानू के घर से शकीला ने छत से पत्थर फेंके। बहन नाहिदा ने भी महिलाओं पर ईंट से हमला किया। वृद्धा ने स्वजन को बचाने के लिए दरवाजा लगाया तो आरोपितों ने कहा- आज रात हत्या कर देंगे।

हिंदू परिवार की महिलाओं में दहशत है। उनका कहना है कि पटाखे को लेकर विवाद करने वाले मुस्लिम युवक घर खाली करवाना चाहते हैं। जिस जगह हमला हुआ वहां हिंदू परिवार के चार मकान हैं। आरोपित प्रताड़ित कर उन्हें भगाना चाहते हैं।

दुकान पर ही हत्या की धमकी दे रहे थे आरोपित

पथराव का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें आरोपित चुन-चुनकर पत्थर फेंक रहे हैं। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि हमले में घायल युवक की रेलवे स्टेशन पर जूते की दुकान है। आरोपित दुकान पर ही हत्या की धमकी दे रहे थे। हथियार (पिस्टल) दिखाकर धमकाया जा रहा था।

आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था। घटना के बाद भाजपा नेता और हिंदू संगठन के सैकडों लोग जमा हो गए। छत्रीपुरा, कागदीपुरा और बियाबानी तक पुलिस बल तैनात करना पड़ा। विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ समर्थकों के साथ पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.