बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर रात निधन हो गया. देवेंद्र सिंह राणा ने (59) फरीदाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. राणा के भाई केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह दुख के इस समय में उनके आवास पर पहुंचे. बीजेपी के प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहा, राणा जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति थे. उनके निधन से बीजेपी समेत उनके समर्थक सदमे में हैं.
देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, देवेंद्र सिंह राणा के असामयिक निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उनके निधन से, हमने एक देशभक्त और व्यापक रूप से एक ऐसा नेता खो दिया है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध थे. साथ ही उन्होंने कहा, मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
“विश्वास नहीं हो रहा”
बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने देवेंद्र राणा के निधन पर कहा, जो समाचार मिला है वो बहुत दुखद है, विश्वास नहीं हो रहा कि वो इस तरह से हमें छोड़ कर के चले जाएंगे. जम्मू को एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वो हमेशा जम्मू की बात करते थे. परिवार में एक मातम होना स्वाभाविक बात है.
कविंद्र गुप्ता ने आगे कहा, वो हमारे उभरते हुए नेता थे और भारतीय जनता पार्टी को ही नहीं पूरे जम्मू को एक नुकसान हुआ है. बहुत कुछ ऐसी प्लान चीजें सोची गई थी जो अब उनके जाने से अधूरी रह गई.
महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर दुख जताया. देवेंद्र सिंह राणा व्यवसाय से राजनीति में शामिल हुए थे. नगरोटा सीट को उनका गढ़ माना जाता था. वो वहां से तीन बार विधायक चुने गए. साल 2021 में देवेंद्र सिंह राणा ने एनसी का साथ छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसी के बाद पार्टी ने उन्हें साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट दिया और उन्होंने अपना जादू एक बार फिर दिखाया और बंपर वोटों के साथ जीत हासिल की थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.