उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासत का माहौल गर्म होता जा रहा है. पार्टियां होर्डिंग लगाकर प्रचार तेज कर दी हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता विजय प्रताप यादव ने पलटवार किया. उन्होंने राज भवन चौराहे से समाजवादी पार्टी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर “जुड़ेंगे तो जीतेंगे” की होर्डिंग लगवाई.
सपा नेता का यह पोस्टर बीजेपी के “बटेंगे तो कटेंगे” के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. सीएम योगी ने हाल ही में आगरा की एक जनसभा में “बटेंगे तो कटेंगे” का नारा दिया था, जिसके बाद इस पर चर्चा तेज हो गई.
पोस्टर से हो रही बयानबाजी
सपा नेता विजय यादव पार्टी के अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं. ऐसे में उनके इस कदम से यूपी के विधानसभा उपचुनाव में राजनीति का माहौल और गरमा गया है. दोनों पार्टियां लगातार इन सीटों पर बढ़त हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं. इससे पहले राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सपा ने सत्ताइस का सत्ताधिश पोस्टर चिपकाया था, जिसमें 2027 के यूपी चुनाव में अखिलेश यादव की जीत के नारे लिखे गए थे. बीजेपी के इस बयान से सपा नेता मतदाताओं को एकजुट करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
कई मुद्दों पर घेरा
सपा लगातार बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास कर रही है. नेताओं ने दिवाली के त्योहार पर महंगाई का मुद्दा उठाया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के चलते त्योहारों का रंग फीका पड़ गया है. उन्होंने कहा कि सब्जियों से लेकर अन्य खाने-पीने की वस्तुओं के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घरों में पकवान की सुगंध किचन से बाहर नहीं आ पाती. उन्होंने कहा भाजपा के शासन में महामहंगाई के कारण पुराने मुहावरे का नया प्रयोग “महंगे तेल ने जनता का तेल निकाला” हो गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.