मूक-बधिर सेल्समैन से लूट का राजफाश, पड़ोसी ने ही कट्टा अड़ाकर लूटा था

ग्वालियर। मूक-बधिर सेल्समैन राजेश अग्रवाल से लूट का राजफाश पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया है। लूट करने वाला एक लुटेरा इमरान खान सेल्समैन के पड़ोस में ही रहता है। उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर कट्टा दिखाकर स्कूटी और पांच हजार रुपये की लूट की थी। इनके पास से लूटी गई स्कूटी और रुपये भी बरामद हो गए हैं। पुलिस अभी और पूछताछ कर रही है।

बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले मूकबधिर सेल्समैन राजेश अग्रवाल सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपनी स्कूटी से बाजार जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि बाइक पर सवार होकर दो लुटेरे आए। इन लुटेरों ने कट्टा अड़ाया और पांच हजार रुपये व स्कूटी लूट ले गए। पुलिस ने शाम तक इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की थी।

जब आइजी अरविंद सक्सेना तक शिकायत पहुंची तब इस मामले में एफआइआर दर्ज हुई। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू की। लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसमें लुटेरे नजर आए। एक की पहचान इमरान खान के रूप में हुई। वह राजेश के पड़ोस में ही रहता है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके साथ उसका नाबालिग साथी भी था। दोनों को राउंड अप कर पूछताछ की गई तो लूटा गया माल भी बरामद हो गया।

अंदर की कहानी की पड़ताल

इस घटना में लूट के अलावा भी कोई कहानी हो सकती है। इसे लेकर पुलिस को कुछ इनपुट मिला है। हालांकि आरोपितों ने लूट की घटना स्वीकार की है। फिर भी इस एंगल पर पड़ताल जारी है।

इंदरगंज की लूट निकली फर्जी

इंदरगंज में 45 हजार रुपये लुटने की खबर पुलिस को मिली थी। जब इसकी पड़ताल हुई तो कहानी सामने आई। दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों नशे में थे। लूट जैसी घटना नहीं हुई। एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि लूट नहीं बल्कि झगड़ा हुआ था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण, लिए नमूने

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। सुभाष मिष्ठान भंडार से बेसन के लड्डू, बर्फी और बालूशाही के नमूने लिए। उदयपुर वाला स्वीट्स से बेसन लड्डू, सोन पपड़ी, बर्फी और बूंदी के लड्डू के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की एक टीम ने भितरवार में अग्रवाल स्वीट्स से मावा बर्फी और बेसन के लड्डू, दाऊधाम मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन और बेसन के लड्डू, तथा यादव मिष्ठान भंडार से बर्फी और बेसन बर्फी के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.