कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने वाले एक संदिग्ध को कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय अभिजीत किंगरा के रूप में हुई है, जो विनिपेग का निवासी है. किंगरा पर कई आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि किंगरा को ओंटारियो में गिरफ्तार किया गया और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस के अनुसार, दूसरे संदिग्ध की पहचान 23 वर्षीय विक्रम शर्मा के रूप में हुई है. विक्रम शर्मा पर भी फायरिंग और आगजनी का आरोप है और उसके खिलाफ एक अनएंडोर्स्ड वारंट जारी किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
सितंबर 2024 में एपी ढिल्लों के वैंकूवर घर के बाहर गोलीबारी और दो वाहनों में आगजनी की घटना हुई थी. यह घटना विक्टोरिया द्वीप क्षेत्र में सिंगर के घर के बाहर हुई, जहां अचानक गोली चलने की आवाजें सुनी गईं और घर के पास खड़े दो वाहनों में आग लगा दी गई. एपी ढिल्लों के घर फायरिंग के समय कनाडा में एक ज्वैलर के बंगले के बाहर भी फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी जांच कनाडा पुलिस कर रही है. इस फायरिंग की जिम्मेदारी भी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी. गैंग ने हाल ही में एपी ढिल्लों को सलमान खान के साथ उनके कथित संबंधों का हवाला देते हुए धमकी दी थी और उन्हें “सीमा में रहने” की चेतावनी दी थी.
कैमरे में कैद हुई वारदात
फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शूटर काले कपड़े पहने हुए घर के गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाता नजर आया. घटना के बाद भारतीय और कनाडाई एजेंसियां इस मामले पर नजर रख रही हैं. घटना एपी ढिल्लों के नए म्यूजिक वीडियो “ओल्ड मनी” के रिलीज होने के कुछ हफ्तों बाद हुई, जिसमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी शामिल हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.