उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी होते ही एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
औरैया जिले के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन रात करीब 11:30 बजे मृतक सुधीर दोहरे का गांव के ही रहने वाले दबंग युवक अनिल पाल से जुए को लेकर विवाद हो गया था. इसी कारण से अनिल पाल ने सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
दलित युवक की हत्या से गांव में मचा हड़कंप
दलित युवक की हत्या की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे गांव वालों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है. वहीं, घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जुआ खेलने से रोकने पर मारी गोली
मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि लड़के घर के पास जुआ खेल रहे थे. हमारा भाई मना करने आया इसलिए उसको ऑन द स्पॉट सीने में गोली मार दी. पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में रात करीब 11:30 बजे के आसपास जुआ खेलने को लेकर विवाद होते हुए सुधीर दोहरे पुत्र लाल बिहारी को गांव के ही अनिल पाल ने गोली मार दी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमें
गोली लगने से सुधीर की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी आरोपी अनिल की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.