नोएडा सेक्टर 74 स्थित लोटस ग्रैंडस बैंकेट हॉल में देर रात भीषण आग लग गई, जिसके कारण लाखों का माल जल के राख हो गया. उसके साथ ही एक इलेक्ट्रिशियन की इस आगजनी में मौत हो गई है. आग पर काबू पाने के ली दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग के विकराल रूप से आसपास के लोग दहशत में रहे.
आग की घटना बुधवार देर रात की है. बैंकेट हॉल में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को आग लगने की जानकारी बुधवार देर रात 3 बजे लगी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया. आग की घटना में एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई. वह बागपत जिले के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
बैंकेट हॉल में लगी आग, एक की मौत
नोएडा के सेक्टर 74 में बने लोटस ग्रैंडस बैंकेट हॉल में बुधवार देर रात में भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना दमकल विभाग को लगभग 3 बजे के बाद मिली. नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि देर रात बैंकट हॉल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद मौके पर दमकल की लगभग 15 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी में जिला बागपत के बड़ौत के रहने वाले परविंदर की मौत हो चुकी है जो की लोटस बैंकेट हॉल में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है पूरे मामले की जांच कर ही आग लगने की स्थिति का पता चल पाएगा.
जनरेटर में तेल डालने गया था परविंदर
जिला बागपत के बड़ौत के रहने वाले परविंदर पिछले काफी समय से सेक्टर 74 में स्थित लोटस ग्रैंडस बैंकेट हॉल में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. देर रात जनरेटर सेट में डीजल डालने के लिए छत पर गया था, तभी नीचे अचानक हाल में आग लग गई. आग लगने के धुएं से संभवत परविंदर बेहोश हो गया और उसकी वहीं पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. परविंदर के भाई ने बताया कि उनको देर रात पुलिस ने सूचना दी है. हम सभी यहां आए तो पता चला कि परविंदर की मौत हो चुकी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.