दिल्ली एनसीआर में एक गुप्त मेथामफेटामाइन मैन्युफैक्चरिंग लैब का भंडाफोड़ हुआ है, जिसे तिहाड़ जेल वार्डन और दिल्ली के दो व्यापारियों सहित पांच लोग चला रहे थे. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बयान में कहा कि कसाना इंडस्ट्रियल एरिया में 25 अक्टूबर 2024 को छापेमारी की गई थी, जिसमें लगभग 95 किलोग्राम मेथामफेटामाइन ठोस और तरल दोनों रूपों में पाया गया.
तिहाड़ जेल के एक वार्डन के साथ मौजूद था कारोबारी
पुलिस ने बताया कि कारोबारी ड्रग तैयार करने में जिन रसायनों की जरूरत होती थी, उसे वो उपलब्ध कराता था. इसके साथ साथ कारोबारी मशीनें खरीदने में भी मदद करता था. अधिकारी ने बताया कि लैब पर छापे के समय यह कारोबारी वहां तिहाड़ जेल के एक वार्डन के साथ मौजूद था. इसके अलावा अवैध धंधे में मुंबई का एक केमिस्ट भी पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि यह केमिस्ट ड्रग तैयार करने की प्रक्रिया की जांच करता था.
तीन दिन की एनसीबी हिरासत में हैं आरोपी
एनसीबी के अनुसार, दिल्ली के व्यवसायी को पहले राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने एक अलग एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया था और उसे तिहाड़ जेल में रखा गया था, जहां वह वार्डन के संपर्क में आया जो बाद में उसका “सहयोगी” बन गया. अधिकारी ने कहा कि इन सभी लोगों को 27 अक्टूबर को विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अदालत में पेश किया गया, जहां इन्हें तीन दिन की एनसीबी हिरासत में भेज दिया गया है.
एनसीबी ने इस साल अब तक गुजरात के गांधीनगर और अमरेली, राजस्थान के जोधपुर और सिरोही और मध्य प्रदेश के भोपाल में कम से कम पांच गुप्त प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.