जीमेल आईडी आपके हर जरूरी डॉक्यूमेंट, बैंकिंग या किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने में लगती ही है. बिना जीमेल आईडी डाले आप किसी ऐप्लीकेशन फॉर्म या वेबसाइट पर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में जीमले पर कई ऐसे पर्सनल मेल आते हैं जिसे कोई हैकर पढ़ ले तो आपको बर्बाद कर सकता है. लेकिन ये आपके साथ नहीं होगा अगर आप यहां नीचे बताई गई बातों पर ध्यान देंगे और फॉलो करेंगे. हम आपको बताएंगे कि आप अपना जीमले अकाउंट कैसे सिक्योर कर सकते हैं, कैसे पचा कर सकते हैं कि आपके मेल कोई औऔर तो नहीं पढ़ रहा, इसके अलावा आप इस परेशानी को खुद भी ठीक कर सकते हैं.
Gmail की प्राइवेसी सेटिंग ऐसे करें
यहां जानें कि आप अपने जीमेल की प्राइवेसी को और भी ज्यादा मजबूत कर सकते हैं. सेटिंग करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ऐप ओपन कर लें, क्रोम ऐप ओपन करने के बाद यहां पर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. सेटिंग्स मे थोड़ा नीचे देखेंगे तो आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन शो होगा.
- प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन में आपको Phone as A security Key का ऑप्शन मिलेगा. Phone as A security Key के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो दो ऑप्शन शो होंगे.
- सबसे पहले डिवाइस और दूसरे नंबर पर लिंक्ड डिवाइस शो होगा. सबसे लास्ट में ब्लू बॉक्स में रिमूव ऑल लिंक्ड डिवाइस का ऑप्शन मिल जाएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका काम हो जाएगा.
- इस सेटिंग के बाद अगर किसी को आपका पासवर्ड पता भी होगा तो वो लॉगिन भी नहीं कर पाएगा. ये तब तक चलेगा जब तक कि जब तक आप अपना फोन खुद उस डिवाइस के पास नहीं लेकर जाएंगे.
- सबसे अच्छी बात ये है कि जब भी आपकी आईडी का गलत इस्तेमाल करने का सोचेगा तो उसे लॉगिन करने के लिए क्यूआर कोड की जरूरत पड़ेगी.
चेक कर के ऐसे ठीक करें Gmail
इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं और सर्चबार में Have i Been Pwned लिख कर सर्च करें. यहां ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें. अपनी ईमेल आईडी भरें, ईमेल आईडी के बाद Pwned का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें. अगर आपकी आईडी का डेटा किसी अनजान डिवाइस में आईडी लॉगिन शो हो रहा है तो उसे वहां से हटा दें, इसके बाद अपनी मेल आईडी का पासवर्ड चेंज करें और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.