महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई हैं. साथ ही साथ तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि बीजेपी सूबे में अकेले सत्ता पर काबिज नहीं हो सकती है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती, लेकिन चुनाव के बाद वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. ये बात उन्होंने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में कही है. बीजेपी नेता का कहना है कि सच को लेकर व्यावहारिक होना चाहिए. टिकट न मिलने वाले कुछ बीजेपी नेताओं की नाराजगी और बागी होने की संभावना पर उन्होंने कि हमें कुछ महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों के लिए दुख है, जिन्हें इस विधानसभा चुनाव में मौका नहीं दिया जा सका. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि सूबे में मौजूदा स्थिति ऐसी है जैसे कई फिल्में बन रही हैं और हर एक्टर को मुख्य किरदार मिल रहा है.
बीजेपी ने अब तक 121 उम्मीदवार उतारे
महाराष्ट्र चुनाव के लिए भगवा पार्टी ने अब तक 288 सीटों में से 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. फडणवीस ने दावा किया है कि बीजेपी, शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी नेता से लोकसभा चुनाव का असर आगामी चुनाव पर पड़ने को लेकर भी सवाल किया गया, जिसको लेकर उनका कहना है कि महायुति राज्य की 48 सीटों में से केवल 17 सीटें ही जीत पाई, लेकिन विधानसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं होगा.
उन्होंने कहा, ‘धुले लोकसभा क्षेत्र में हमारे उम्मीदवार पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रहे थे, लेकिन मालेगांव-मध्य विधानसभा क्षेत्र में मतदान के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, विधानसभा चुनावों में यह कारगर नहीं होगा क्योंकि उन पांच सीटों पर हमारे उम्मीदवार निश्चित रूप से जीतेंगे.’
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. उस समय उसने शिवसेना (अविभाजित) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें शिवसेना ने 56 सीटों पर विजय पताका फहराई थी. वहीं, यूपीए का हिस्सा रही एनसीपी (अविभाजित) ने 54, कांग्रेस ने 44 सीटें अपने नाम की थी. इस बार महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव 20 नवंबर को होंगे और 23 नवंबर को वोटों को गिना जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.