राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रचारक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आरएसएस प्रचारक शिविर 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रचारक बंधु इस शिविर में हिस्सा लेंगे.
उन्होंने कहा कि इस वर्ग में देश भर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक हिस्सा लेंगे. इस वर्ग का स्वरूप प्रशिक्षणात्मक रहेगा.
शिविर में हिस्सा लेंगे सरसंघचालक मोहन भागवत
उन्होंने कहा कि यह अखिल भारतीय वर्ग प्रति 4-5 वर्ष में एक बार आयोजित होता है. वर्ग में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सहसरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि वर्ग में अपेक्षित यह सभी कार्यकर्ता समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं. यह मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी , शहरी क्षेत्र में कार्य पर चर्चा करेंगे.
स्वयंसेवक कार्य और अनुभवों का करेंगे सांझा
सुनील आंबेकर ने बताया कि इस वर्ग में व्यक्तिगत कुशलक्षेम, व्यक्तिगत विकास, स्वाध्याय के साथ समाज जीवन के लिये आवश्यक कार्यों की चर्चा एवं परस्पर अनुभव सांझा किये जाते है. सभी अपने-अपने कार्य व अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा करते हैं.
उन्होंने कहा कि इसमें राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े मुद्दों दिव्यांगजनों, युवा एवं महिला सशक्तीकरण , स्वावलम्बन, सुरक्षा, जैविक कृषि, जल संधारण, पर्यावरण संरक्षण, घुमन्तु कार्य, व्यसन मुक्ति जैसे अन्यान्य विषयों पर निरंतर सक्रिय ये सभी कार्यकर्ता इस वर्ग में मंथन करेंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.