दिवाली-धनतेरस पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है, लेकिन इस साल ग्राहकों को सोने की ऊंची कीमतें परेशान कर सकती हैं. इसकी वजह सोने की ऊंची कीमतें हैं, जो दिल्ली में 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच चुकी है. एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि सोने की खरीदारी में इस बार 15-20% तक कमी आ सकती है. ऐसे में आपके पास क्या ऑप्शन है?
दिवाली और धनतेरस पर सोने की खरीदारी होती है, वह ज्वेलर्स के लिए पूरे साल की बिक्री का करीब 30 प्रतिशत तक होती है. ऐसे में अगर इस साल खरीदारी कम होगी, तो इसका असर ज्वेलर्स पर भी पड़ेगा. इस वजह से सेंको गोल्ड एंड डायमंड, जॉय अलुकास और माालबार गोल्ड जैसे बड़े ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए अलग-अलग ऑफर निकाले हैं.
मुफ्त मिल रहे iPhone, कार
दिवाली पर सोने की खरीदारी पर जहां ज्वेलर्स मेकिंग चार्जेस पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. वही लकी ड्रॉ जैसे ऑफर्स भी पेश किए गए हैं. सोना खरीदने पर ज्वेलर्स आईफोन, इलेक्ट्रिक कार, गोल्ड कॉइन्स और प्राइस गारंटी जैसे ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं. ताकि ग्राहक स्टोर में आएं और खरीदारी करें.
सोने की मांग पर मौसम का असर
इस साल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश और चक्रवात का असर पड़ा है, जिससे गांवों में सोने की खरीद पर भी फर्क पड़ने का अनुमान है. गांवों में देश की 60% सोने की खपत होती है, तो वहां की मांग में कमी से कुल बिक्री पर असर पड़ेगा.
फिर भी कुछ ज्वेलर्स को उम्मीद है कि हिंदी पट्टी के छोटे शहरों और गांवों में इस बार अच्छी फसल की वजह से लोग सोना खरीद सकते हैं, जिससे त्योहारी बिक्री थोड़ी संभल सकती है.
हीरे और प्लेटिनम की मांग बढ़ रही है
दक्षिण भारत में हमेशा से सोने की मांग ज्यादा रहती है, लेकिन इस बार लोग हीरे और प्लेटिनम की तरफ जा रहे हैं. जॉय अलुकास के एमडी वर्गीज अलुकास का कहना है कि हीरे की कीमतें हाल में कम हुई हैं, जिससे लोग अब इसकी ओर जा रहे हैं. हीरे में सोने की मात्रा भी कम होती है, तो ये थोड़ा सस्ता भी पड़ता है.
पिछले कुछ हफ्तों में हीरे की मांग बढ़ गई है, तो कई ज्वेलरी कंपनियां इस बार हीरे और प्लेटिनम पर भी ऑफर देकर ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.