इजराइल ने ईरान पर शनिवार को हवाई हमला किया. इस हमले में इजराइल ने ईरान के 10 ठिकानों को निशाना बनाया. ईरान ने एक अक्टूबर को इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था, जिसका बदला लेने के लिए इजराइल ने ईरान के सैन्य स्थलों को टारगेट किया. इजराइल ने 100 से ज्यादा फाइटर जेट को ईरान हमले के लिए भेजा था. विस्फोटों की आवाज ईरान की राजधानी तेहरान तक सुनी गईं.
इन हमलों ने दोनों कट्टर दुश्मनों के बीच ऐसे समय में पूर्ण युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है, जब पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला की पहले से ही इजराइल के साथ जंग जारी है. इजराइली सेना ने शनिवार को बताया कि उसने ईरान में सैन्य ठिकानों पर सीधे हमले किए हैं. इजराइल के दो अधिकारियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इन हमलों में परमाणु या तेल सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया.
लोगों में फैल गई दहशत
तेहरान के एक निवासी ने बताया कि हमलों की पहली लहर में कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिससे आस-पास का इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. ईरान की तरफ से शनिवार सुबह देश का एयरस्पेस बंद कर दिया गया. ईरान की सेना ने शनिवार सुबह कहा कि इजराइल ने उसके इलाम, खुजस्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए और 5 शहरों पर हमला किया, जिनमें बहुत ज्यादा नहीं लेकिन नुकसान हुआ है.
इजराइल ने क्या कहा?
इस दौरान हमलों में हुए नुकसान से जुड़ी कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई हैं. ईरान की सेना ने दावा किया कि उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने हमलों से होने वाले नुकसान को सीमित कर दिया. हालांकि उसने इस संबंध में कोई और सबूत नहीं दिया. इजराइल की ओर कहा कि उसने देश में मिसाइल निर्माण संयंत्रों और अन्य स्थलों को निशाना बनाकर हमले किए.
मिसाइलों पर निशना
उसने कहा कि ईरान में हमले करने के बाद उसके विमान सुरक्षित वापस लौट आए हैं. इजराइली सेना ने कहा कि उसके विमानों ने उन मिसाइल निर्माण संयंत्रों पर हमला किया, जिनका इस्तेमाल उन मिसाइलों को बनाने के लिए किया जाता था, जिन्हें ईरान ने पिछले साल इजराइल पर दागी थी. सेना ने कहा कि ये मिसाइल इजराइल के नागरिकों के लिए सीधा और इमरजेंसी खतरा पैदा करती हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.