बिहार में स्पोर्ट्स का बदला माहौल… राज्यपाल ने पटना में रणजी ट्रॉफी मैच का किया उद्घाटन

राजधानी पटना के मोइनुएल हक स्टेडियम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बिहार बनाम कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी मैच का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर सबको शुभकामनाएं दी. इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के महाधिवक्ता महाधिवक्ता प्रशान्त कुमार शाही और बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी मौजूद थे. इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि बिहार सरकार वर्तमान में राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रशंसनीय काम कर रही है.

राज्यपाल ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल की भरपूर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की दूरदर्शिता से बिहार सभी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब खेल में भी बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि राजगीर के बाद अब पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में भी वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. इससे बिहार में खेल के माहौल में बड़ा बदलाव आएगा. नई प्रतिभा को मौका मिलेगा.

खेल में भी बदला बिहार का माहौल- राज्यपाल

रणजी ट्रॉफी मैच के उद्घाटन के दौरान महामहिम राज्यपाल सहित महाधिवक्ता महोदय ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पहले बिहार के खिलाड़ियों को बाहर के राज्यों में खेलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब बिहार में ही माहौल बदल गया है. इसका जीता जागता प्रमाण आज का यह मैच है.

राज्य भर के क्रिकेट के दिग्गज रहे मौजूद

रणजी ट्रॉफी मैच के उद्घाटन के समय बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने सभी मेहमानों को स्मृति चिह्न और शॉल भेंटकर स्वागत किया. इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव जियाउल आफरीन, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी, जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल के अलावा अनेक जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.