लोगों में सेल्फी और रील का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. रील बनाने के लिए लोग अपनी जान की बाजी लगाने में भी पीछ नहीं रह रहे. उत्तराखंड में धर्म नगरी हरिद्वार में भी शनिवार की दोपहर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां मनसा देवी की पहाड़ियों पर एक युवती रील बना रही थी. अचानक से उसका पैर फिसला और वह सीधा 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने उसे देखा और तुरंत उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया.
जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हरिद्वार पुलिस के मुताबिक युवती को फिलहाल ऋषिकेश एम्स के लिए रैफर किया गया है. हरिद्वार कोतवाली के प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक लोग यहां ऊंची पहाडियों से लेकर नदी की तेज धारा में घुस कर लोग सेल्फी लेते हैं और रील बनाते हैं. इसकी वजह से हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. ऐसे में पुलिस व अन्य एजेंसियां लोगों को सचेत भी करती हैं.
मुजफ्फर नगर की रहने वाली है युवती
शनिवार की दोपहर भी रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा हुआ. इसमें एक युवती मनसा देवी की पहाड़ी पर रील बना रही थी. अचानक से उसका पैर फिसला और वह 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. युवती की पहचान उत्तर प्रदेश में मुजफ्फर नगर की रहने वाली 28 वर्षीय रेशु के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ मां मनसा देवी के दर्शन के लिए आई थी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है.
आए दिन होते हैं हादसे
उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि मां मनसा देवी मंदिर के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोज यहां पहुंचते हैं. चूंकि यह मंदिर ऊंची पहाड़ी पर है और यहां से खूबसूरत वादियां नजर आती हैं, ऐसे में लोगबाग यहां सेल्फी लेने या रील बनाने से अपने को रोक नहीं पाते. कई बार किनारों पर रील बनाने या सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे भी हो जाते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.