उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार सुबह-सुबह एक स्कूल वैन पर चार अज्ञात बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. साथ ही वैन पर पथराव भी किया. वारदात के दौरान वैन के अंदर कक्षा 4 तक के बच्चे सवार थे. फायरिंग होते देख वैन ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी भगाई और बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया, जिससे बच्चों की जान बाल-बाल बच गई. वहीं वैन पर फायरिंग की जानकारी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बच्चों के परिजन भी स्कूल पहुंच गए और घटना की जानकारी लेने लगे.
फायरिंग की यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर आ रही थी. वैन में कक्षा चार तक के बच्चे सवार थे. इसी बीच रास्ते में चार अज्ञात बदमाशों ने वैन को निशाना बनाया और उस पर दो राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुनकर वैन के अंदर बैठे बच्चे सहम गए और रोने-बिलखने लगे.
फायरिंग के साथ-साथ वैन पर पथराव किया
इसी बीच बदमाश बस पर पथराव करने लगे. यह देख ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाया और आनन-फानन में स्कूल लेकर पहुंचा. स्कूल में बच्चों को रोते-बिलखते देख हड़कंप मच गया. प्रिसिंपल और टीचर ने जब वैन ड्राइवर से जानकारी ली तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद प्रिसिंपल ने घटना के बारे में थाना पुलिस को बताया.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर से पूरी जानकारी ली. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने के निर्देश थाना पुलिस को दिए. थाना पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. बदमाशों ने स्कूल वैन पर फायरिंग क्यों की, ये जांच का विषय है. इसकी भी जांच की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.