न न, गलत न समझिए, यह बेवफाई का मामला नहीं प्रोफेसर साहब तो अपनी पत्नी से किसी और मामले को लेकर पिट रहे हैं. वह भी अपने विभागीय कार्यालय में. दरअसल, भागलपुर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और उनकी पत्नी के बीच की लड़ाई विभाग तक पहुंच गई. विभाग में पत्नी पहुंची और चेंबर से प्रोफेसर को खींचकर बाहर निकाल लिया और थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया. प्रोफेसर पति का कॉलर पकड़कर खींचकर वह चिल्लाती रही. हाई वोल्टेज ड्रामा विश्वविद्यालय में करीब दो घंटे तक चलता रहा.
बता दें कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी फिजिक्स विभाग में प्रोफेसर सुदेश जयसवाल की पत्नी ने विभाग में ही घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा किया. मानों दोनों बच्चे हों और कोई समझ नाम की चीज न हो. इस दौरान प्रोफेसर की पत्नी ने जमकर हाथापाई भी की और इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रोफेसर बेहद मजबूर नजर आए. दरअसल, प्रोफेसर की पत्नी साधना कुमारी ने पति पर फ्लैट बेचने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी कहते नजर आई कि फ्लैट बेच दिया, सड़क पर आ गई, रहने-खाने पर भी आफत आ गई है.
12 अक्टूबर को पत्नी ने दर्ज कराई थी FIR
दरअसल, महिला साधना कुमारी ने 12 अक्टूबर को थाने में प्रोफेसर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर महिला खिन्न हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर प्रोफेसर पति के चैंबर में पहुंची और हाथपाई व मारपीट करने लगी. हाथ में झोले में रखा सामान लेकर पति पर लगातार प्रहार करती रही और फिर कॉलर पकड़ कर रोते हुए अपने मन की बात कह रही थी. इस दौरान अन्य प्रोफेसर और स्थानीय पुलिस पहुंची. उसके बाद प्रोफेसर की पत्नी को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. अब इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.