उद्धव के शिवसैनिकों के सामने डबल चैलेंज, वोट मांगते वक्त करना पड़ रहा एक और काम

महाराष्ट्र में 45 साल बाद शिवसेना के नाम से दो पार्टी सिंबल है. एक सिंबल एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास है. शिंदे को शिवसेना का मूल सिंबल तीन कमान मिला हुआ है. वहीं दूसरा सिंबल उद्धव की पार्टी के पास है. उद्धव की पार्टी के पास मशाल चुनाव चिन्ह है.

महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर क्लोज फाइट से मात खाए उद्धव इस बार सिंबल को लेकर सजग हैं. पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा सिंबल बताने पर फोकस कर रही है.

लोगों को बता रहे मशाल मतलब शिवसेना

शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और कार्यकर्ता लोगों के बीच मशाल चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रहे हैं. कार्यकर्ता लोगों को यह बता रहे हैं कि मशाल मतलब असली शिवसेना है. उद्धव ठाकरे कई बार मंच से इस नारा को खुद भी लगा चुके हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.