बाबा सिद्दीकी के बेटे, नवाब मलिक की बेटी को टिकट नहीं, अजित या BJP… किसने किया खेल?

महाराष्ट्र के चुनावी रण में अजित पवार ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, लेकिन सबसे चर्चित बांद्रा ईस्ट और अणुशक्ति नगर सीट पर पार्टी ने नाम होल्ड कर दिए हैं. अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक और बांद्रा ईस्ट से बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी विधायक हैं.

दोनों ही नेता एनसीपी (अजित) के कद्दावर माने जाते हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि 38 नामों की सूची में इन दोनों का नाम क्यों नहीं है?

नवाब के नाम पर बीजेपी ने लगाया वीटो?

नवाब मलिक उद्धव सरकार में मंत्री रहे हैं. उस वक्त उन्हें शरद पवार का काफी करीबी माना जाता था. नवाब को महाविकास अघाड़ी सरकार का संकटमोचक कहा जाता था. नवाब सबूत के साथ उस वक्त बीजेपी और केंद्र के अधिकारियों को निशाने पर लेते थे, लेकिन वक्त पलटा और महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत हो गई.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.