झारखंड के बोकारो में ससुर ने अपनी बहू के साथ ऐसा कांड किया, जिसे जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. खाने को लेकर बहू संग उसकी मामूली सी बहस हुई थी. लेकिन ससुर को ये बात नागवार गुजरी कि बहू ने उसे उल्टा जवाब कैसे दे दिया. ससुर ने टांगी (तेजधार हथियार) उठाई और बहू पर हमला कर दिया. इससे बहू की मौके पर ही मौत हो गई. ससुर ने फिर लाश को बोरे में डाला और नदी किनारे ले जाकर उसके कई टुकड़े किए. फिर उन टुकड़ों को नदी में बहा दिया.
उधर महिला का पति जब घर लौटा को उसने पिता ने उसके बारे में पूछा. पिता ने कहा- मैं नहीं जानता वो कहां गई. पति ने अपने ससुराल में फोन करने पत्नी के बारे में पूछा. वो वहां भी नहीं थी. फिर उसने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 4 दिन बाद पुलिस को महिला की लाश के कुछ टुकड़े नदी से मिले. बाकी के टुकड़े उसमे से गायब थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर ससुर को हिरासत में लिया तो उसने जल्द ही अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
19 अक्टूबर की घटना
घटना नावाडीह थाना क्षेत्र के दहियारी इलाके की है. सूरज रजवार की पत्नी गीता देवी (40) लापता थी. सूरज ने दि दिन पहले नावाडीह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपी ससुर ने बताया- उसी ने अपनी बहू गीता की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था. पुलिस ने फिर उसके घर की तलाशी ली और हत्या में इस्तेमाल टांगी को भी बरामद किया. आरोपी बोला- मेरा बेटा सूरज मजदूरी करता है. 19 अक्टूबर को वो काम के सिलसिले से बाहर गया.
जमुनिया नदी में फेंके टुकड़े
आरोपी के मुताबिक, तब बहू गीता और वो ही घर में मौजूद थे. थाने को लेकर बहू से उसकी बहस हो गई. बहू ने जब उसे जवाब दिया तो ये बात उसे पसंद नहीं आई. गुस्से में उसने बहू को मार डाला. फिर उसकी लाश को बोरे में भरकर जमुनिया नदी ले गया. यहां शव के कई टुकड़े किए और उन्हें नदी में बहा दिया. पुलिस फिलहाल कागजी कार्रवाई के बाद ससुर नीलम रजवार को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.