राष्ट्र चंडिका न्यूज,केवलारी विधानसभा के विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह का जनसंपर्क अभियान धनौरा ब्लॉक में चल रहा है। 20 अक्टूबर को भी श्री सिंह ने ग्राम साजपानी, मासूल, गनेरी, पाटन माल, पाटन रैयत, उमरपानी, पिपरिया नाई, कुरनभटा का जनसंपर्क दौरा किया। इस दौरान विधायक रजनीश सिंह का ढोल बाजे के साथ मंगल कलश रखकर फूल मालाओं से एवं फलों से तोलकर भव्य स्वागत किया गया। दौरा कार्यक्रम में विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने ग्रामीण जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना व निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया एवं ग्रामीण जनों की माँगो के अनुसार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान किया। इस दौरान आपने विधायक निधि से स्वीकृत रंग मंचों का भूमिपूजन किया एवं 17 लाख रु की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान इनकी रही उपस्थिति –
जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के आयोजन में केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह के साथ धनौरा पूर्व विधायक डालसिंह मर्सकोले, ब्लॉक अध्यक्ष विकास बघेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गण राजेंद्र जैन, अनीक मोहम्मद खान, मुकेश जैन, जिला कांग्रेस महामंत्री हर्षवर्धन सिंह लकी बघेल, राजेश उइके, मुकेश राजपूत, जिला पंचायत सदस्य घूरसिंह सल्लाम, वरिष्ठ जन महेश कुमार बट्टी, लखन बेलिया, मडलम अध्यक्ष रज्जन उइके, रामकुमार नायक, युवा साथी मनोज बकोड़े, मंडलम प्रभारी शिवकुमार उइके, सेक्टर अध्यक्ष सुमत लाल