2024 में लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आए. दो बार से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार बहुमत से दूर हो गई. वहीं कांग्रेस की सीटों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी देखने को मिली. ऐसे परिणाम क्यों आए, इसकी लंबे वक्त से समीक्षा हो रही है.
अब राहुल गांधी ने इसको लेकर खुलासा किया है. रांची में संविधान सम्मान सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं आज आपको राज की बात बताता हूं. लोकसभा के जो चुनाव हुए, उसमें सिर्फ हमारे एक फैसले से बीजेपी चित हो गई.
राहुल ने आगे कहा कि पूरे चुनाव में मैंने कुछ नहीं किया. बस लोगों को बाबा साहेब का संविधान दिखाना शुरू किया. मैंने सिर्फ इतना कहा कि इसे किसी को छूने नहीं देंगे.
प्रधानमंत्री के चेहरे से हंसी गायब- राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से हंसी गायब हो गई है. प्रधानमंत्री पहले हंसते थे, लेकिन जो नतीजे आए हैं उससे उन्हें झटका लगा है.
उन्होंने आगे कहा कि संविधान की रक्षा न तो अब चुनाव आयोग कर रही है और न ही ज्यूडिशरी. मंत्रालय में बैठे लोग सरकार के लिए काम कर रहे हैं. संविधान के लिए नहीं.
50 प्रतिशत के आरक्षण बैरियर टूटेगा
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी, तब हम जाति जनगणना करेंगे. इसका मकसद आरक्षण के 50 प्रतिशत बैरियर को तोड़ना है.
राहुल ने कहा कि इस जनगणना से हम यह पता लगाना चाह रहे हैं कि भारत में पीडीए (पिछड़े, दलित और मुस्लिम) कितने पिछड़े हैं और उनकी हिस्सेदारी सरकार में कितनी है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जाति जनगणना कराने को तैयार नहीं है, लेकिन इसे सरकार रोक नहीं पाएगी. राहुल ने आगे कहा कि मुझे 20 साल बाद राजनीति समझ आ गई है. मैं आपसे वादा करके जा रहा हूं कि आपके अधिकार को कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
240 पर बीजेपी, 99 पर जीती कांग्रेस
543 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटों पर जीत मिली. इसी तरह कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस गठबंधन को 236 और बीजेपी गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली.
केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सांसदों की जरूरत होती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.