तुर्की की इस पिस्टल से सलमान के मर्डर की थी प्लानिंग, लॉरेंस ने दोस्त को की थी गिफ्ट… लाखों में कीमत

मुंबई में सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार लॉरेंस के शूटर सुक्खा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सुक्खा के मुताबिक, सलमान को मार डालने के लिए अत्याधुनिक अथियार AK 47, AK 92, M 16 और तुर्की मेड जिगाना हथियार (टर्किश पिस्टल) भी खरीदने की तैयारी थी. तुर्की मेड जिगाना हथियार वही है जिससे माफिया अतीक अहमद और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. जिगाना सीरीज की सभी पिस्टल्स तुर्की की कंपनी टिसास ट्रैबजेन आर्म्स इंडस्ट्री कॉर्प बनाती है. यह कंपनी पिछले 23 सालों से पिस्टल बना रही है.

जिगाना पिस्टल को लिमिटेड इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है. जिगाना पिस्टल केवल सिक्योरिटी कंपनी को बेची जाती है और तुर्की सेना इसका इस्तेमाल करती है. कंपनी दावा करती है कि यह यूरोपियन पिस्टल की कॉपी नहीं है. भारत में यह पिस्टल बैन है. लेकिन फिर भी अवैध तस्करी से यह पिस्टल यहां लाई जाती हैं. जिगाना पिस्टल पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत पहुंचती हैं. सलमान खान की हत्या करने के लिए भी लॉरेंस गैंग पाकिस्तान के जरिए ही जिगाना पिस्टल मंगवाने जा रहा था.

जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल तुर्की की सेना के अलावा इस्तेमाल मलेशिया और अजरबैजान की सेना के साथ फिलीपिंस पुलिस और अमेरिकी कोस्ट गार्ड करते हैं. जिगाना पिस्टल में ब्राउनिंग टाइप लॉकिंग सिस्टम है, जो उसे पावरफुल बनाता है. मॉडर्न फायर आर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, Zigana M16 जिगाना का सबसे ओरिजनल मॉडल है. जिसमें शॉर्ट अंडरबैरल डस्टकवर का इस्तेमाल किया गया है. जिगाना दूसरी पिस्टल से इसलिए भी अलग है क्योंकि इससे निकलने वाली गोली एक सेकंड में 350 मीटर की दूरी तय करती है.

कितनी है इस पिस्टल की कीमत?

तुर्की में बनने वाली जिगाना पिस्टल खरीद पाना सबके बस की बात नहीं. 4 से 7 लाख रुपये कीमत वाली जिगाना के लिए गैंगस्टर 10-12 लाख रुपये चुकाने को भी तैयार हो जाते हैं. दिल्ली के टॉप गैंगस्टर्स को भी जिगाना पिस्टल खूब पसंद है. कुछ साल पहले जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जितेंदर गोली (अब मृत) से हाथ मिलाया तो दोस्ती की निशानी के रूप में एक जिगाना पिस्टल दी. ये कभी जाम नहीं होतीं.

जिगाना पिस्टल से एक ही बार में 15-17 राउंड फायर कर सकते हैं. गोगी इससे बड़ा इम्प्रेस हुआ. उसने ढेर सारी जिगाना पिस्टल मंगवाने का ऑर्डर दे डाला. एक वक्त तो गोगी जिगाना पिस्टल के लिए पागल सा हो गया था. उसने अपने गुर्गों को बोला कि रंगदारी से आई रकम का बड़ा हिस्सा जिगाना पिस्टल खरीदने में खर्च किया जाए.

लड़की का नाम जिगाना

इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि वो नाटो स्टैंडर्ड के मुताबिक ही पिस्टल का निर्माण करती है. वो कम भारी हथियार बनाती है और डिफेंस इंडस्ट्री के प्रोडक्ट्स के मानकों के मुताबिक ही इसे तैयार करती है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में दावा किया गया है पिस्टल को सप्लाई से पहले मानकों पर परखा पर जाता है. जैसे उसका फायर कंट्रोल टेस्ट होता है. इसमें 100 फीसदी पास होने के बाद भी उसे सप्लाई किया जाता है. जिगना सीरीज का सबसे आखिरी मॉडल Zigana PX9 है. जिगाना हंगरी मूल की एक एक लड़की का नाम है, जिसका मतलब होता है जिप्सी गर्ल.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.