बिहार के कटिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कटिहार रेलवे एसपी डॉ संजय भारती ने एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे गौतम अग्रवाल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. गौतम अग्रवाल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर लंगडा बागान पूजा पंडाल देखने आए थे. इसी दौरान सीविल ड्रेस में मौजूद एसपी डॉ संजय ने गौतम की बाइक को रोक लिया. एसपी ने पहले तो गौतम को फटकार लगाई और बाद में देखते ही देखते बच्चों और पत्नी के सामने थप्पड़ जड़ दिया.
एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे गौतम को थप्पड़ मारने की पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कटिहार रेलवे एसपी डॉ संजय भारती गौतम को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना की लोग काफी निंदा कर रहे हैं. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक वकील ने बनाया है. जानकारी देते हुए गौतम अग्रवाल ने बताया कि बीच सड़क पर उन्हें थप्पड़ दिया, जिस कारण से वह अपने बच्चों से नजर नहीं मिला पा रहे है.
मुख्यमंत्री और रेल मंत्री से की कार्रवाई की मांग
साथ ही गौतम का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से ही वह शहर में लोगों से आंखे नहीं मिला पा रहे है. मुख्यमंत्री और रेल मंत्री से गौतम ने मांग की है कि वह जल्द से जल्द थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड करे. पूरी घटना एमएलसी अशोक अग्रवाल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कानून सभी के लिए एक समान है. उन्होंने कहा है कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घटना का वीडियो भेज कर रेलवे एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
रेलवे एसपी ने बात करने से किया मना
एमएलसी अशोक अग्रवाल ने एसपी से घटना के बाद फोन पर बात की है. फोन करके एमएलसी ने पूछा है कि आपने थप्पड़ क्यों मारा? इस बात का जबाब देते हुए एसपी ने कहा कि उनसे गलती हो गई. आगे एसपी ने कहा कि इस गलती के लिए उसे जेल भी भेज सकते थे. इस बात का जवाब देते हुए एमएलसी ने कहा कि आपको काम है जेल भेजना, कोर्ट का काम है बेल देना. इन सब बातों के बीच थप्पड़ मारने की बात कहा से आई. इतना कहकर उन्होंने काॅल कट कर दी. इस पूरे मामले में रेलवे एसपी डॉक्टर संजय कुमार भारती ने कुछ भी बात करने से मना कर दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.