इंदौर में राजपूत समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, किया शस्त्र पूजन

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में राजपूत टाइगर मंच के बैनर तले शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हंसदास मठ में हुए इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक उषा ठाकुर बतौर अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने शस्त्र का पूजन करते शास्त्र का महत्व बताया। साथ ही महू विधायक उषा ठाकुर की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में राजपूत समाज के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं अपने – अपने शस्त्र लेकर पहुंचे थे, जिनकी यहां सामूहिक पूजा की गई।

इस मौके पर राजपूत समाज की बालिकाओं ने शस्त्र प्रदर्शन कर सभी को रोमांचित कर दिया। विधायक उषा ठाकुर ने इस मौके पर राजपूत समाज से सात वैदिक संकल्पों से जुड़ने का आवाहन किया और कहा याद रखो राजपूत समाज को ठाकुर कहा जाता है और भगवान भी ठाकुरजी कहलाते हैं ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है किसी के साथ अन्याय न हो।

इसके साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर से मंच से कहा की कट्टरवाद से हिन्दू समाज को सबसे ज्यादा खतरा है। विजयादशमी के मौके पर राजपूत समाज के गुणीजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में राजपूत समाज के अनेक समाज सेवी और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.